लद्दाख में बर्फ पर 2 Leopard की मस्ती, वीडियो शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाईं IAS
Leopards in Snow: लद्दाख के ज़ंस्कर क्षेत्र में बर्फ से ढके पहाड़ों पर दो स्नो लेपर्ड खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. IAS सुप्रिया साहू ने इस खूबसूरत 28 सेकंड के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'A fleeting dance of wild joy- Snow leopards somewhere in Zanskar valley in Ladakh'. आप भी देखिए ये वीडियो.......