बाथरूम में नहीं थी कुंडी तो लगाया गजब का जुगाड़, वीडियो देख लोग बोले `दिमाग तो अच्छा लगाया है भाई ने!`
Bathroom Lock Jugaad: हमारे देश में लोग किसी भी मुश्किल, समस्या, परेशानी का हल अपने सस्ते जुगाड़ से निकाल ही लेते हैं. सोशल मीडिया पर भी जुगाड़ू लोगों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बाथरूम की कुंडी खराब है तो वहां एक जुगाड़ अपनाया है. दरअसल बाथरूम के सामने एक डंडा लगा हुआ है जिसमें दो डंडे और अटैच हैं. एक पर लिखा है कि बाथरूम में गया है और दूसरे पर लिखा है कि बाथरूम में कोई नहीं है. जब भी कोई बाथरूम का इस्तेमाल करेगा तो ये डंडा घूमा देगा. वीडियो को X पर @Dil_ka___dard नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो देख लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा 'दिमाग तो लगाना पड़ता है', दूसरे यूजर ने लिखा 'दिमाग तो अच्छा लगाया है भाई ने'. आप भी देखिए ये वीडियो............