`जूली-जूली` गाने पर अंकल-आंटी ने फैमिली फंक्शन में किया धमाकेदार डांस, खड़े-खड़े देखते रह गए रिश्तेदार; VIDEO
Uncle Aunty Viral Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो किसी फैमिली फंक्शन का है. देखा जा सकता है कि अंकल-आंटी की जोड़ी 'जूली-जूली' गाने पर बहुत ही धमाकेदार डांस कर रही है. वहां मौजूद सभी रिश्तेदार उनके डांस को तो देखते ही रह गए. वायरल वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो को @rohitsankhe08 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए.........