गोपी बहू के चचा निकले ये बुढ़ऊ... साबुन से रगड़-रगड़ कर धो डाला अपना मोबाइल, हैरान कर देगी हरकत
गुरुत्व राजपूत Wed, 04 Dec 2024-5:12 pm,
Uncle cleaning phone Like Gopi Bahu: सोशल मीडिया पर कई मजेदार लेकिन चौंकाने वाली वीडियो वायरल होती रहती हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग चचा गोपी बहू की तरह मोबाइल को सोबुन और पानी से धोते हुए दिख रहे हैं. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने खूब मजेदार कमेंट्स भी किए. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो.................