`मखना` गाने पर अंकल ने किया धमाकेदार डांस, सोशल मीडिया पर तारीफ करते नहीं थक रही पब्लिक!
Viral Dance: सोशल मीडिया पर डांस के कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही कुछ वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अंकल ईंट के ढेर पर डांस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अमिताभ और गोविंदा की फिल्म बड़े मियां और छोटे मियां के गाने 'तेरे प्यार का रस जरा चखणा' पर डांस किया है. यूजर्स को अंकल का डांस बहुत पसंद आ रहा है और कमेंट्स में जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो को X पर @musafir_vj नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखें अंकल का दिल खुश कर देने वाला वीडियो...