पांओ की जूत्ती... गाने पर अंकल ने कर दिया इतना जोरदार Dance, वीडियो देख लोग बोले `क्या ऐनर्जी है!`
Paon ki Jutti Song Trend: आजकल सोशल मीडिया पर पांओ की जूत्ती गाने का ट्रेंड कर रहा है. हर कोई फेमस और वायरल होने के लिए इस गाने पर वीडियो बना रहा है. इसी बीच गाने पर अंकल के डांस का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @superstar_vikasbanjara पेज से शेयर किया गया है. अंकल के एनर्जी भरे डांस की लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं.