अंकल ने मारा डंडा तो यूं अपनी मम्मी के आंचल में जाकर छिप गया नन्हा सा हाथी, क्यूट वीडियो बना देगा आपका दिन
Elephant Baby Cute Video: सोशल मीडिया पर हाथी के कई वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला हथिनी को केला खिला रही है तभी उसका नन्हा सा बेबी हाथी वहां रखे पानी की बॉटल्स को सूंड से निकालने की कोशिश करता है. तभी एक अंकल उसे डंडा मार देते हैं. इसके बाद वो नन्हा सा हाथी घबराए हुए अपनी मां के आंचल में जाकर छिप जाता है. ये क्यूट वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. आप भी देखिए ये दिन बना देने वाला वीडियो.......