पार्लर वाली दीदी ने किया लड़की का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, वीडियो देख यूजर्स बोले- `ये तो गजब हो गया!`
Viral Internet Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी वीडियो वायरल होती रहती हैं जिन्हें देखकर लगता है कि ये तो पॉसिब ही नहीं है. ऐसा ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की ब्यूटी पार्लर जाती है और डिमांड करती है कि उसका मेकअप ऐसा किया जाए जिससे सबकी निगाहें उसी पर थम जाएं. फिर जो मेकअप होता है आपके होश ही उड़ जाएंगे. वीडियो को X पर @PalsSkit नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस पर यूजर्स काफी मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं एक ने लिखा "ये तो गजब कर दिया", तो वहीं दूसरे ने लिखा “मेकअप ऐसा करो की चार लोग पहचान ना पाए. इसके लिए नर्क में अलग से सजा है ब्यूटी पार्लर वालों.”