जहरीले सांप ने बनाया कमोड को अपना ठिकाना! डरावना Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे!
Snake Viral Video: गांव में सांप की खबर सुनने को तो आए दिन मिलती ही रहती है. इनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती देखी होंगी. सोशल मीडिया पर ऐसी ही कुछ वीडियो बहुत वायरल हो रही है. सांप टॉयलेट सीट यानी कमोड में छिप कर बैठा होता है. फिर एक शख्स उसे जैसे-तैसा बाहर निकालता है. इस वीडियो को rajesh_indori_snake_rescuer_ नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसको अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.