भारी भरकम लहंगा पहन River Rafting करने उतरी `जलपरी` का Video वायरल, लोग बोले ऐसी भी क्या मजबूरी!
Viral Video: गर्मीयों का मौसम है और लोगों में रिवर राफ्टिंग का क्रेज सवार है. आमतौर पर river rafting के खास दौरान कॉस्ट्यूम पहनी जाती है, लेकिन इस महिला ने कुछ ऐसा किया जो आपने सोचा भी नहीं होगा. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती भारी भरकम लहंगा पहन रिवर राफ्टिंग करने के लिए उतर गई. वीडियो देख कई लोगों को चिंता भी हुई की अगर डूब गई तो बचाया कैसे जाएगा. वहीं, कुछ लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए, एक यूजर ने कहा- एक लड़की पानी में गई छपाक, दूसरा यूजर कमेंट करता है- ऐसी भी क्या मजबूरी थी. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @shree_ji_fashion49 पेज पर शेयर किया गया है.