वाह भाई, अमीरी हो तो ऐसी! बर्थडे पर बच्चों ने रंग डाली 4 करोड़ की कार, वीडियो देख आप भी चौंक जाएंगे!
Kids Paint 4 Crore Car in Birthday Party: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो दुबई का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ बच्चे लगभग 4 करोड़ की फरारी कार को ब्रश से रंगते हुए नजर आ रहे हैं. खबरों के मुताबिक दुबई की एक फैमिली ने बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन के लिए अपनी फरारी को बच्चों को पेंट करने के लिए दे दिया. फिर बच्चों ने जो किया उसे देखकर कोई चौंक गया तो कोई मजे लेने लगा. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो.......