विदाई में दहाड़े मार-मारकर रोने लगी दुल्हन, Video देख लोग बोले ये तो Manjulika लग रही है
Wedding Viral Video: शादी के बाद, दुल्हन की विदाई बहुत अहम होती है. दुल्हन के मायके से विदा लेकर ससुराल जाती है. ये क्षण बहुत ही इमोशनल होता है कि आंखों से आंसू बह ही जाते हैं. आपने भी कई विदाई समारोह देखे होंगे. लेकिन सोशल मीडिया पर एक अनोखी वीदाई का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल विदाई के समय दुल्हन इतने दहाड़े मार-मारकर रो रही होती है जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट गई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. ये यूजर ने कमेंट किया कि ये तो मंजुलिका लग रही है.