आप भी खाते हैं फ्रिज में रखा बासी चिकन तो जरूर देख लें ये वीडियो, असलियत जान छोड़ देंगे खाना!
Viral Chicken Testing Video: अगर आप भी खाते फ्रिज में रखा बासी चिकन खाते हैं तो ये वीडियो आपकी आंखें खोल देगी. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि फ्रिज में रखे बासी चिकन का हाल क्या होता है. दरअसल एक शख्स इस डिश को माइक्रोस्कोप से टेस्ट करता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चिकन करी में हजारों कीड़े रेंग रहे हैं. ये इ कोली बैक्टीरिया है. वीडियो को @cobraexperiments नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.