छोटे बच्चे की तरह Jaguar को पकड़कर नहलाते दिखी महिला, Video देख लोग बोले- `दीदी जरा संभलकर!`
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी शायद चौंक जाएं. वायरल वीडियो में एक महिला जगुआर को अपने हाथों से रगड़-रगड़ कर नहलाते हुए दिखाई दे रही है. महिला इस तरह नहलाती है जैसे जगुआर उसका छोटा बच्चा हो. वीडियो को X पर @AMAZlNGNATURE नाम के पेज से शेयर किया गया है. देखें ये वीडियो...