अपने `पालतु अजगर` पर यूं प्यारा लुटाते हुए नजर आई महिला, वीडियो देखने वालो के छूट गए पसीने
Woman Pampering Pet Python:सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक महिला अपने पालतू अजगर को चूमते हुए नज़र आ रही है. जिस सांप को देखकर लोग कांप जाते हैं, उसी को ये महिला प्यार से पाल रही है. ये वीडियो देखकर तो हर कोई दंग रह गया है. आप भी देखिए...