जापान की गलियों में नीली साड़ी पहन घूमने निकली लड़की, देखते रह गए जापानी, लोग बोले- व्हाट ए वाइब
Woman Wore Saree in Japan: इंडियन आउफिट केवल भारत में ही नहीं बल्की विदेश में भी लोगों को काफी पसंद आता है. इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक लड़की जापान की गलियों में नीली साड़ी पहनकर घूमते हुए नजर आ रही है. वहां मौजूद जापानी लोग उसे पलट-पलट कर देखने लगते हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. देखें ये वायरल वीडियो...