Reel का चक्कर बाबू भैया! Airport पर रील बनाने के लिए इन दीदी ने किया ऐसा बवाल dance, कमेंट्स में यूजर्स ने कर दिया ट्रॉल
Airport Viral Dance Video: लोगों में रील्स का क्रेज और सोशल मीडिया पर फेमस होने का बुखार दिमाग में चढ़ गया है. रील्स बनाने के लिए कोई भी हद पार करने को तैयार हो जाते हैं. इसी बीच एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है. दरअसल ये वीडियो कलकत्ता एयरपोर्ट का है जहां एक दीदी रील बनाने के लिए लवली गाने पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो को देख लोगों ने डांस कर रही लड़की को ट्रॉल कर दिया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_sahelirudra_ पेज पर पोस्ट किया गया है.