दुनिया की सबसे लंबी महिला ने ऐसे किया फ्लाइट में सफर, वीडियो में देखें क्या-क्या इंतजाम किए गए
World's Tallest Woman in Flight: दुनिया की सबसे लंबी महिला रुमेसा गेलगी (Rumeysa Gelgi) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्हें फ्लाइट में सफर करने के लिए किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. उनकी लंबाई को देखते हुए फ्लाइट में खास इंतजाम भी किए गए. सफर करने के लिए फ्लाइट में से छह सीटें हटा दीं और एक कस्टम स्ट्रेचर भी लगाया गया. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @guinnessworldrecords नाम के पेज से शेयर किया गया है. आप भी देखिए........