पानी भरे गड्ढों पर भूतों का लॉन्ग जंप टेस्ट लेने लगे `यमराज` और `चित्रगुप्त`, वीडियो देख लोग बोले- `ये तरीका सही है!`
गुरुत्व राजपूत Thu, 29 Aug 2024-10:09 am,
Yamraj and Chitragupt Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कर्नाटक के आदि उडुपी का है. वीडियो में एक शख्स ने यमराज का और दूसरे शख्स ने चित्रगुप्त का लुक लिया है. साथ ही बाकी लोगों ने भूतों की कोस्ट्यूम पहनी है. वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क के गड्ढों पर लॉन्ग जंप कर रहे हैं और चित्रगुप्त लंबाई की माप कर रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...