ये है असली कार लवर! घर की छत पर बना डाली `Scorpio`, वीडियो देख लोग बोले `मिस्त्री का नंबर दे दो भैया`
Scorpio At Roof: ऐसे कई सारे लोग हैं जिन्हें अपनी कार बहुत प्यारी होती है. अपनी कार/गाड़ी की बहुत देखभाल करते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी कहेंगे ये है असली कार लवर. दरअसल वायरल वीडियो में एक घर दिख रहा है जिसमें एक घर की छत Scorpio गाड़ी जैसी दिख रही है. वीडियो वायरल हुआ तो लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. साथ ही कुछ लोगों ने तो मिस्त्री का नंबर मांगने लगे. देखिए ये वायरल वीडियो...