सरोजनी मार्केट में उल्टा-सीधा डांस करने लगा लड़का, गुस्साए अंकल ने आकर मरोड़ दिया हाथ
Sarojini Market Video: ये हरकत जरा हटके है और लोगों को गुस्सा भी दिला रही है. वीडियो देखने के बाद ऐसा मालूम पड़ रहा है कि यह दिल्ली का सरोजिनी मार्केट है, जहां पर वह खुद को वायरल करने के लिए अजीबोगरीब डांस करने लगता है और अजीबोगरीब तरीके से गाता है.
Sarojini Market Video: सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई स्टार बनना चाहता है, लेकिन कुछ लोग तो हद ही पार कर देते हैं. हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. ये वीडियो एक मार्केट में बनाया गया है, जहां भीड़ खचाखच भरी हुई है. लेकिन एक शख्स ने वहां इंस्टाग्राम रील के लिए कुछ ऐसा किया कि सभी लोग परेशान हो गए. ये हरकत जरा हटके है और लोगों को गुस्सा भी दिला रही है. वीडियो देखने के बाद ऐसा मालूम पड़ रहा है कि यह दिल्ली का सरोजिनी मार्केट है, जहां पर वह खुद को वायरल करने के लिए अजीबोगरीब डांस करने लगता है और अजीबोगरीब तरीके से गाता है.
मार्केट में अजीबोगरीब डांस करने लगा शख्स
उस लड़के के पास खड़ी कुछ लड़कियां बेहद ही हैरान रह गईं और उसे ही घूरने लगी. कई अन्य लोग भी इस वीडियो को देखने लगे. वह इंस्टाग्राम के लिए रील बना रहा था और वह 'मुझको राणाजी माफ करना'सॉन्ग गाने की कोशिश कर रहा था और साथ में खराब तरीके से डांस करता है. थोड़ी देर बाद पास में खड़े एक अंकल उसे देखकर गुस्से में आ गए. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे उस बुज़ुर्ग शख्स ने वहां का पूरा नजारा ही बदल दिया. वो लड़के को सख्ती से डांटता है, यहां तक कि उसका हाथ पकड़कर मरोड़ देता है. ऐसा लगता है कि अंकल ने उस लड़के को अच्छे से सबक सिखाया.
वीडियो पर कई सारे लोगों ने दी प्रतिक्रिया
अच्छी बात यह है कि अंकल ने उसे सिखाने का फैसला किया और उसे पकड़े रखा. बुजुर्ग शख्स लड़के को पीटता नहीं, बल्कि वो किसी को पुलिस बुलाने के लिए कहता है. उसे लगता है कि ये लड़का बाजार में सबको परेशान कर रहा है और उसके बर्ताव को रोकना जरूरी है. वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @kaif_prank2670 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया. इस वीडियो को अब तक 7 लाख 17 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले और इस पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिलीं. एक इंटरनेट यूजर्स ने लिखा, "ऐसे लोगों से निपटने के लिए हमें ऐसे और चाचाओं की जरूरत है." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "हा हा, मैं हंसते-हंसते मर जाऊंगा; यह बहुत मज़ेदार है."