VIDEO: लंगूरों ने एक-दूसरे को ऐसे लगाया गले, वीरेंद्र सहवाग भी हुए हैरान, बोले- `क्या गले मिले`
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को लेकर लोग अपना रिएक्शन भी कमेंट बॉक्स में जाहिर कर रहे हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इस बीच उन्होंने दो लंगूरों के एक-दूसरे को गले लगाने का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को लेकर लोग अपना रिएक्शन भी कमेंट बॉक्स में जाहिर कर रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लंगूर घर के पास बैठा हुआ है, तभी दूसरा लंगूर आता है और उसको जोर से गले लगा लेता है. लंगूर के पास में बैठे बुजुर्ग भी यह नजारा देखकर हंसने लगते हैं. 12 सेकेंड की इस क्लिप को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: नदी में फंसा था हिरण, शख्स ने अपनी जान हथेली पर रखकर ऐसे निकाला बाहर
वीरेंद्र सहवाग ने इस वीडियो के साथ लिखा- 'वाह क्या गले मिले.' इस वीडियो को अबतक 7 लाख के करीब व्यूज मिल गए हैं. वीडियो में कमेंट्स और लाइक्स का सिलसिला भी जारी है.
सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा- सलामत रहे दोस्ताना हमारा. एक अन्य यूजर ने लिखा- आखिरकार मुझे यहां मिल गया. शुक्रिया सर इस प्यार को दिखाने के लिए. एक अन्य यूजर लिखता है- मुझे लगता है कि यह लॉकडाउन के बाद पहली बार मिले हैं.