Old Delhi Viral Video: इंटरनेट हमें हैरान करना कभी नहीं भूलता. कभी-कभी तो हमें ये खूब हंसाता है, तो कभी जिंदगी के कुछ जरूरी हिस्सों से भी रूबरू करवाता है.  ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म भी है जहां लोग अपने टैलेंट को भी दिखला सकते हैं. यही वजह है कि अब लोग इंफ्लुएंसर्स बनने का भी पैशन लिए घूम रहे हैं. फिलहाल, कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके पास टैलेंट होते हुए भी इंटरनेट पर पहुंच नहीं पाते. ऑनलाइन सर्फिंग करते हुए कई वायरल कंटेंट मिल सकते हैं. दिल्ली की जामा मस्जिद के पास कई सारे टूरिस्ट घूमते हुए दिखाई दे जाएंगे. वहीं से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते हुए एक रिक्शा वाले को देखा जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेशियों को रिक्शा पर बैठाकर घुमाया


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रिक्शा वाले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वो इंग्लिश में ब्रिटेन से आए हुए बुज़ुर्ग टूरिस्ट कपल से बात कर रहा है. ये कपल दिल्ली की मशहूर जामा मस्जिद घूमने आए थे. वो रिक्शा में बैठे हैं और रिक्शा वाला उन्हें मस्जिद के बारे में बारीकी से बता रहा है. वीडियो में वो उन्हें बता रहा है कि जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है और उसके आस-पास छोटी-छोटी गलियां हैं. वो इन टूरिस्टों को वहां फोटो लेने और खरीदारी करने के लिए भी कह रहा है. 


 



 


फर्राटेदार अंग्रेजी में की बातचीत


वीडियो में रिक्शा वाला उस कपल को मशहूर मसाला बाजार के बारे में भी बताता है, जहां तरह-तरह के मसाले मिलते हैं. वो उन्हें वहां घूमने और तस्वीरें लेने की सलाह देता है. अपना रिक्शा "हेलीकॉप्टर" कहकर वो उनसे मज़ाकिया अंदाज़ में कहता है कि घूमने के बाद वो उसे दोबारा रिक्शे पर बिठा ले. वीडियो में ध्यान देने वाली बात ये है कि वो सारी बातें अंग्रेजी में करता है. हालांकि वो छोटे-छोटे वाक्यों में बोलता है, लेकिन उसकी बातें समझने में कोई दिक्कत नहीं होती और वो काफी फर्राटेदार बोलता है. उसकी हिम्मत और लगन वाकई काबिले तारीफ है.