लंच ब्रेक में भारतीय शख्स ने German अधिकारी को सिखाया क्रिकेट खेलना, हजारों लोगों ने देखा Video
Trending Video: क्रिकेट के शौकीन लोग क्रिकेट से जुड़ी हर मैच को फॉलो करते हैं. सिर्फ यही नहीं, बहुत से लोग इस खेल को अपने दोस्तों के साथ भी जोश के साथ खेलते हैं. अगर उन्हें बैट और बॉल मिल जाए तो वह कहीं पर भी खेलना शुरू कर देते हैं.
German Play Cricket: अगर किसी भी भारतीय शख्स से उनके पसंदीदा खेल के बारे में पूछेंगे तो ज्यादातर लोगों का जवाब सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट ही होगा. हम इस खेल को न सिर्फ देखना पसंद करते हैं बल्कि खेलते भी हैं. क्रिकेट के शौकीन लोग क्रिकेट से जुड़ी हर मैच को फॉलो भी करते हैं. सिर्फ यही नहीं, बहुत से लोग इस खेल को अपने दोस्तों के साथ भी जोश के साथ खेलते हैं. अगर उन्हें बैट और बॉल मिल जाए तो वह कहीं पर भी खेलना शुरू कर देते हैं. हाल ही में, बेंगलुरू में केरल-कर्नाटक के जर्मन काउंसिल अचिम बुर्कार्ट (Achim Burkart) को भी अपने सहयोगियों के साथ क्रिकेट खेलते हुए देखा गया.
भारतीय ने जर्मन अधिकारी को सिखाया क्रिकेट खेलना
बुर्कार्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक छोटा सा क्लिप अपलोड किया जिसमें वह दूसरों के साथ खेल का आनंद लेते नजर आए. अगर आप वीडियो को गौर से देखेंगे तो मालूम चलेगा कि ऑफिस में मौजूद गैलरी में सभी वाणिज्य दूतावास के अंदर क्रिकेट खेल रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'लंच ब्रेक के दौरान मेरे भारतीय सहयोगियों ने मेरे जर्मन सहयोगियों को यह सिखाने की कोशिश की कि क्रिकेट कैसे खेला जाता है और वाणिज्य दूतावास यह खेल खेलना पसंद कर रहे हैं.'
वीडियो पर कई लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो एक दिन पहले शेयर किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से इसे 31,000 बार देखा जा चुका है और 1200 लाइक्स और कई कमेंट्स मिल चुके हैं. ट्विटर पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक व्यक्ति ने कहा, 'जर्मनी में खेल शुरू करने का एक अच्छा विचार!' एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, 'इस कल्चर को ऑफिस में देखकर बहुत अच्छा लगा.' एक तीसरे व्यक्ति ने कहा, 'बहुत शानदार. ऑफिस में कुछ ऐसा ही माहौल होना चाहिए.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर