Future Husband: एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपने पति या दूल्हे के लिए शॉपिंग लिस्ट शेयर की है. वह सिर्फ प्यार की तलाश में नहीं है, बल्कि उसके दिमाग में कई तरह की फाइनेंशियली और लाइफस्टाइल की शर्तें हैं. जैसे कि 30 लाख रुपये से ज्यादा की सालाना सैलरी होनी चाहिए और एक थ्री बीएसके फ्लैट हो. उस महिला ने सोशल मीडिया पर अपने भावी पति के लिए अपनी आवश्यकताओं के बारे में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. पोस्ट में महिला की व्यक्तिगत जानकारी जैसे उसकी आय, नौकरी और रिलेशनशिप स्टेटस शामिल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला खोज रही ऐसा दूल्हा, दंग रह गया हर कोई


पोस्ट में यह भी लिखा है कि उसने अपने "भावी पति" के लिए कौन से मानदंड निर्धारित किए हैं, जिसमें सालाना इनकम 30 लाख रुपये और 3 बीएचके घर का मालिक हो. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक शख्स ने कहा, "वह खुद कैसी है और उसकी सैलरी कितनी है. वह अपने होने वाले पति में क्या-क्या गुण और कितनी सैलरी चाहती है." महिला पहले से ही तलाकशुदा हैं, बीएड पास हैं और सालाना 1.3 लाख रुपये कमाती हैं.


 



 


सैलरी कम से कम 30 लाख रुपये सालाना


वह अब भारत, अमेरिका या यूरोप में बस गए ऐसे साथी की तलाश कर रही हैं, जिनकी सैलरी कम से कम 30 लाख रुपये सालाना हो. विदेश में रहने वालों के लिए, उन्हें सालाना 96,000 डॉलर (लगभग 80 लाख रुपये) की सैलरी चाहिए. उन्हें यात्रा करना और पांच सितारा होटल में रहना बहुत पसंद है. उन्हें ऐसा ही साथी चाहिए जो उनके साथ इन चीजों का मजा ले सके.