Bride Groom News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन और दूल्हा अपनी शादी के रिसेप्शन पर पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें केवल 5 लोग ही दिखाई दिए. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है और इसने मेहमानों की आदतों और उनके व्यवहार पर सवाल उठाए हैं. दुल्हन कलीना मैरी जो अमेरिका के ओरेगन से हैं और टिकटॉक पर एक्टिव हैं. उन्होंने अपने दिल टूटने और निराशा को शेयर किया. उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना के बाद वह कई दोस्तों से संपर्क काट रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी में आए सिर्फ 5 मेहमान


कलीना और उनके पति ने अपनी शादी के रिसेप्शन के लिए 40 मेहमानों को आमंत्रित किया था. लेकिन जब वे रिसेप्शन स्थल पर दो घंटे की देरी से पहुंचे, तो उन्हें वहां सिर्फ पांच लोग ही मिले. वे काफी हैरान और निराश थे, क्योंकि कलीना को 40 लोगों से सकारात्मक जवाब मिले थे और कई मेहमानों ने इवेंट से पहले अपनी मौजूदगी की पुष्टि भी की थी. न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, कलीना की मां ने दोपहर 1:15 बजे उन्हें एक मैसेज भेजा था कि अभी तक कोई नहीं आया है. इसके बाद दूल्हा-दुल्हन 2 बजे रिसेप्शन स्थल पर पहुंचे और उन्हें वहां कम संख्या में लोग देखकर बड़ा झटका लगा.


 



 


रिसेप्शन में हॉल दिखा पूरा खाली


वीडियो में कलीना और उनके पति को सुनाई दे रहा है, जिसमें वे खाली रिसेप्शन हॉल में प्रवेश करते हुए अपनी हैरानी और निराशा जाहिर करते हैं. वीडियो के कैप्शन में कलीना ने लिखा, "5 लोग आए! क्या ये मजाक है?" उन्होंने बताया कि उन्होंने जिन मेहमानों से पुष्टि की थी, वे बिना कोई कारण बताए नहीं पहुंचे. कलीना ने एक और पोस्ट में बताया कि अब तक उन्हें किसी भी मेहमान से कोई सफाई नहीं मिली, जो यह बता सके कि वे क्यों नहीं आए.


फिर भी कपल ने किया एन्जॉय


हालांकि, इस स्थिति के बावजूद कलीना और उनके पति ने दिन का पूरा आनंद उठाने का फैसला किया. उन्होंने अपने कुछ मेहमानों के साथ डांस किया और पहले डांस का आनंद लिया, कोशिश की कि इस दिन को अच्छे से मनाया जाए. कलीना ने एक टिकटॉक वीडियो में बताया कि वह थोड़ी शर्मिंदगी महसूस कर रही थीं और अब भी इस घटना से उबरने की कोशिश कर रही हैं.