Wedding Video: शादी की स्टेज पर कबड्डी खेलने लगी दुल्हन, दोस्तों ने संभाला मोर्चा
सोशल मीडिया (Social Media) पर किसी शादी का वीडियो (Wedding Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दुल्हन काफी शरारत के मूड में नजर आ रही है. वरमाला (Varmala Video) की रस्म के समय वह दूल्हे को बिल्कुल परेशान कर देती है (Bride Groom Video).
नई दिल्ली: बदलते जमाने के साथ दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) के रिश्तों में भी काफी बदलाव आया है. अब लोग पहले की तरह शर्माते या संकोच करते हुए नहीं रहते हैं. कोर्टशिप पीरियड (Courtship Period) के दौरान हुई दोस्ती का असर शादी की रस्मों (Wedding Ritual) में भी साफ नजर आता है. इस वायरल वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में मस्त दुल्हन का अंदाज देखने लायक है. हालांकि, उसकी मस्ती की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है. देखिए मजेदार वायरल वीडियो (Funny Viral Video).
वरमाला की रस्म में सूझी मस्ती
सोशल मीडिया (Social Media) साइट फेसबुक (Facebook) पर शादी का एक मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Viral Video) में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर हैं और उनकी वरमाला (Bride Groom Varmala Video) की रस्म चल रही है. दूल्हा आराम से दुल्हन के गले में वरमाला (Varmala Video) डाल देता है लेकिन दुल्हन तो अपनी ही मस्ती में खोई हुई लग रही है. वह वरमाला डलवाने के बजाय स्टेज पर यहां-वहां भागना शुरू कर देती है.
यह भी पढ़ें- स्टेज पर मजाक कर रहे थे दूल्हे के दोस्त, दुल्हन का एक दांव पड़ गया भारी
लोगों ने दी दोस्ती की मिसाल
इस मजेदार वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 24 हजार लोग देख चुके हैं. हर कोई दूल्हे के दोस्तों की तारीफ कर रहा है. उनके बिना वरमाला की रस्म संपन्न हो पाना मुमकिन नहीं था. वरमाला डलते ही स्टेज पर रखे सोफा को दूुल्हा-दुल्हन के लिए उसी जगह पर सजा दिया गया था.