नई दिल्ली: न्यूज चैनलों (News Channel) का काम होता है खबरें दिखाना. लेकिन कई बार ये खुद ही खबर बन जाते हैं. आपने डिबेट (Debate) आदि के कई लाइव शो (Live Show) देखे होंगे और उन्हें एंजॉय भी खूब किया होगा. कई बार लाइव टीवी शो (Live Show) में होने वाली बहस कई दिनों तक चर्चा का विषय बनी रहती हैं. हाल ही में जाम्बिया (Zambia) के चैनल केबीएन टीवी (KBN TV) के एंकर काबिन्दा कलीमिना (Kabinda Kalimina) का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है.


न्यूज बुलेटिन में मचाया बवाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केबीएन टीवी (KBN TV) के एंकर काबिन्दा कलीमिना (Kabinda Kalimina) ने रोज की तरह अपना बुलेटिन (Bulletin) पढ़ने की शुरुआत की थी लेकिन अचानक वे कुछ ऐसा कहने लगे कि दर्शकों के साथ ही ऑफिस में मौजूद सभी सहकर्मी भी चौंक गए. दरअसल, एंकर (Anchor) को पिछले कई महीनों से सैलरी नहीं मिली थी और उसने इमोशनल होकर यही बात अपने लाइव बुलेटिन (Live Bulletin) में बोलनी शुरू कर दी.



यह भी पढ़ें- पार्टी में दावत के मजे ले रही थी लड़की, तभी सामने आ गए लड़के; देखिए फिर क्या हुआ


चैनल ने एंकर को बताया शराबी


इस घटना के तुरंत बाद चैनल ने काबिन्दी कलीमिना को नौकरी से निकाल दिया था. सिर्फ यही नहीं, केबीएन टीवी के चीफ एग्जिक्यूटिव (Chief Executive) केनेडी माम्ब्वे (Kennedy Mambwe) ने एंकर को शराबी बताया है. साथ ही कहा है कि यह 'वन नाइट स्टंट ऑफ फेम' (One Night Stunt Of Fame) यानी प्रसिद्धि पाने का अस्थायी तरीका है.


ऐसी अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें