World Cutest Smile: पूरी दुनिया में छाई इस बच्ची की मुस्कान, आप भी देखिए Viral Photo
Advertisement
trendingNow1928279

World Cutest Smile: पूरी दुनिया में छाई इस बच्ची की मुस्कान, आप भी देखिए Viral Photo

सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी अनाहिता हशमजादेह (Anahita Hashemzadeh) को दुनिया की सबसे क्यूट बेबी (World Cutest Baby) माना जाता है. दुनियाभर में इनकी स्माइल के दीवाने हैं और इनकी मुस्कुराहट को दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान (World Best Smile) बताया जाता है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: बच्चों की मुस्कुराहट (Baby Smile) बहुत प्यारी होती है. हंसते-खेलते बच्चों को देखकर न सिर्फ सारे गम दूर हो जाते हैं, बल्कि खुद के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाती है. आमतौर पर अपने घर या जान-पहचान वाले बच्चे की हर अदा पर हम सभी फिदा होते हैं लेकिन ईरान (Iran) में रहने वाली अनाहिता (Anahita Hashemzadeh) नाम की बच्ची की मुस्कुराहट इतनी प्यारी है कि सारी दुनिया उसकी फैन है (World Cutest Smile). सोशल मीडिया (Social Media) पर इसकी फोटो अक्सर वायरल (Viral Photo) होती रहती है.

  1. सोशल मीडिया पर छाई बच्ची की स्माइल
  2. ये है दुनिया की सबसे क्यूट बेबी
  3. इसकी मुस्कुराहट देखते ही इससे प्यार हो जाएगा

मुस्कान से झड़ते हैं मोती

दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कुराहट (World Cutest Smile) वाली अनाहिता हशमजादेह (Anahita Hashemzadeh) ईरान (Iran) की रहने वाली है. इस बच्ची की मुस्कुराहट मोतियों जैसी है. इसे मुस्कुराता देखकर किसी का बड़े से बड़ा गम भी दूर हो सकता है. इस बच्ची की क्यूट स्माइल (Cute Smile) पर पूरी दुनिया फिदा है. इसकी मुस्कान को दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान (World Cutest Smile) कहा जाता है. अनाहिता ईरान के इस्फहान शहर में 10 जनवरी 2016 को पैदा हुई थी.

लद्दाख के एमपी ने शेयर किया था वीडियो

2019 में लद्दाख (Ladakh MP) के एमपी जामयांग त्सेरिंग ने ट्विटर (Twitter) पर अनाहिता हशमजादेह (Anahita Hashemzadeh) की एक वीडियो क्लिप (Video Clip) पोस्ट की थी. इस वीडियो (Viral Video) में अनाहिता अपनी प्यारी मुस्कान बिखेरती नजर आ रही थी. जामयांग त्सेरिंग ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था- यह सबसे प्यारी चीज है, जिसे मैंने आज इंटरनेट (Internet) पर देखा.

यह भी पढ़ें- लड़की ने रखी अजीबोगरीब डिमांड, शादी के बाद करना है ऐसा काम

वर्ल्ड क्यूटेस्ट बेबी के नाम से मशहूर है बच्ची

फिलहाल अनाहिता एक बेबी मॉडल (Baby Model) हैं. कई प्रोफेशनल फोटोग्राफर (Professional Photographer) उनके फोटोशूट (Photoshoot) करते रहते हैं. यह बच्ची अब 5 साल की हो चुकी है. गूगल (Google Search) पर वर्ल्ड क्यूटेस्ट बेबी (World Cutest Baby) सर्च करने पर इन्हीं का नाम सामने आता है. अनाहिता का इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) उनकी मम्मी हैंडल करती हैं.

ऐसी वायरल तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news