Bali Budget Travel: इंडोनेशिया खासकर बाली भारतीय पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. सोशल मीडिया पर भारतीय टूरिस्ट के बाली के कई हिस्सों का दौरा करते हुए ढेरों वीडियो वायरल होते रहते हैं. बाली हनीमून मनाने वाले नवविवाहित जोड़ों के लिए एक पसंदीदा जगह है, वहीं यह सोलो ट्रैवलर्स और दोस्तों के ग्रुप्स के लिए भी एक आकर्षक डेस्टिनेशन बन चुका है. इस लोकप्रियता की एक बड़ी वजह यह है कि बाली भारतीयों के लिए बजट में अनुकूल है. एक हालिया वायरल वीडियो ने बाली की किफायती कीमतों को और स्पष्ट कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक भारतीय यात्रा लेखक का अनुभव


भारतीय ट्रैवलर आकाश चौधरी (@kaash_chaudhary) ने बाली में अपने अनुभव को साझा करते हुए यह दिखाया कि वहां 1,000 रुपये में क्या-क्या खरीदा जा सकता है. आकाश एक कंटेंट क्रिएटर हैं, उसने 1,000 रुपये को इंडोनेशियाई रुपये में बदला, जो उस समय 1.89 लाख रुपया के बराबर था. उन्होंने इस वीडियो में बाली की किफायती प्रकृति को दर्शाते हुए बताया कि इस राशि में कितनी चीजें खरीदी जा सकती हैं.


1,000 रुपये में बाली में क्या मिल सकता है?


इस वीडियो में आकाश ने बताया कि वह 3,500 इंडोनेशियाई रुपया में एक पानी की बोतल और 20,000 इंडोनेशियाई रुपया में एक कॉफी खरीद सकते हैं. उन्होंने 30,000 इंडोनेशियाई रुपया में एक अज्ञात आइटम भी खरीदा, जिसके लिए उन्होंने थोड़ी मोल-भाव की. आकाश ने एक भोजन किया, बीयर पी, पानी खरीदी और फिर भी उनके पास 20,000 इंडोनेशियाई रुपया बच गए.


वायरल वीडियो और प्रतिक्रियाएं


यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और इसे 82 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. इस पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कहा, "हम गरीब नहीं हैं, हम बस गलत जगह पर हैं." वहीं, कई यूजर्स ने यहां के आवास शुल्क के बारे में भी पूछा. एक यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "अगर यह इतना सस्ता है, तो मैं वहां iPhone खरीद लूंगा."