नई दिल्ली: सांप देखते ही अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. उसमें भी अगर सांप (Snake) जंगल में मिल जाए तो तब तो हिम्मती लोग भी सहम जाते हैं. एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चिड़िया सांप को अपनी चोंच से मारकर लहूलुहान कर देती है. यह वीडियो काफी रोमांचक है. इसमें दिख रहा है कि जंगल में हरे रंग का सांप चिड़िया को देखकर फुंफकार मारता है. देखकर ऐसा लग रहा है कि चिड़िया को सांप का फुंफकार मारना नागरवार गुजरता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


चिड़िया हिम्मत जुटाती है और सांप के इर्द-गिर्द मंडराने लगती है. पहले चिड़िया सांप की पूंछ पर चोंच से वार करती है. चिड़िया के वार से गुस्साया सांप अटैक करने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक चिड़िया उड़ जाती है. इसी तरह चिड़िया बार-बार सांप के शरीर पर वार करती है. सांप असहाय दिखता है. मौका मिलते ही चिड़िया सांप की आंखों पर वार करती है और उसे अंधा बना देती है.



सांप के साथ झगड़े में चिड़िया कई बार उसके मुंह के पास भी वार करती है. सांप चिड़िया पर पलटवार करने की कई बार कोशिश करता है, लेकिन वह नाकाम साबित होता है. सांप और चिड़िया की लड़ाई का यह वीडियो Snake Channel ने अपने यूट्यूब पेज पर शेयर किया है. खूबसूरत चिड़िया का हरे रंग के सांप के साथ झगड़ा करना काफी डेयरिंग लग रहा है.