IPS Prabhakar Chaudhary: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रभाकर चौधरी का तबादला 32 पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में कर दिया गया है. हालांकि, आईपीएस प्रभाकर चौधरी ने कई घटनाओं का सामना किया है. 2010 में फोर्स में शामिल होने के बाद से उन्हें लगभग 30 तबादलों का सामना करना पड़ा है. आईपीएस प्रभाकर चौधरी को नियम पुस्तिका के अनुसार चलने वाली पुरानी शैली की पुलिसिंग के लिए जाना जाता है. वह उत्तर प्रदेश में प्रचलित एनकाउंटर कल्चर के खिलाफ हैं. आईपीएस चौधरी को अक्सर राजनीतिक नेताओं की अपनी लाइन पर न चलने और नियम पुस्तिका के अनुसार चलने के कारण उनके गुस्से का सामना करना पड़ता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं आईपीएस प्रभाकर चौधरी?


आईपीएस प्रभाकर चौधरी को वीआईपी कल्चर से अलग होने के लिए भी जाना जाता है और उन्होंने अक्सर अपनी सादगी और औचक निरीक्षण करने की अनूठी शैली से लोगों को आश्चर्यचकित किया है. प्रभाकर चौधरी का जन्म 1 जनवरी 1984 को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में हुआ था. वह 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी करने के बाद एलएलबी की पढ़ाई की. प्रभाकर को बचपन से ही पढ़ने में रुचि थी. वह रोजाना पांच से छह घंटे पढ़ाई करते थे. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उन्हें 76 फीसदी अंक मिले, फिर उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से 61 फीसदी अंकों के साथ बीएससी की परीक्षा पास की.


यूपी के कई शहरों में कर चुके हैं सर्विस


प्रभाकर चौधरी ने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी बन गए. प्रभाकर चौधरी बलिया, बुलन्दशहर, मेरठ, वाराणसी और कानपुर सहित पूरे प्रदेश में पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वह अपने सख्त अनुशासन और माफिया और स्थानीय गिरोहों पर नकेल कसने के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस अधिकारी प्रभाकर चौधरी को उनकी उत्कृष्ट प्रतिबद्धता और निस्वार्थ सार्वजनिक सेवा के लिए मुख्यमंत्री पुलिस पदक से सम्मानित किया था.