Shirt Pocket Myth: आप भी शर्ट पहनते हैं और शर्ट की जेब में कई बार पेन रख लेते हैं या कुछ कागज भी रखते होंगे. लेकिन आपने कभी इस बारे में सोचा है कि शर्ट में जेब बाएं तरफ ही क्यों होती है. हालांकि अब तो कई प्रकार की शर्ट में जेब दोनों तरफ होती है. लेकिन जब एक जेब बनाई जाती है तो वह सिर्फ बाएं तरफ ही बनाई जाती है. इसका कारण आज जान लीजिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके कई कारण हैं. पहला कारण यह बताया जाता है कि अधिकतर लोग राइट हैंडर यानी दाहिने हाथ वाले होते हैं. उनके लिए बाएं हाथ की तुलना में दाहिने हाथ का उपयोग करना आसान है और हाथ की तिरछी गति किसी भी तरह की तुलना में आसान है, इसलिए जेब को बाईं ओर सिला जाता है.


चूंकि बाएं हाथ की तुलना में दाएं हाथ के लोग अधिक संख्या में हैं, इसलिए अगर आप दाएं हाथ के हैं और अपनी शर्ट की बाईं जेब से कुछ चुनना चाहते हैं, तो यह आसान होगा. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक पुरुषों की शर्ट, ट्राउजर, जीन्स, लोअर, शॉर्ट्स और यहां तक कि टीशर्ट में भी जेब बना दिए जाते थे लेकिन महिलाओं की शर्ट में पहले जेब नहीं होते. बहुत बाद में यह चलन आया है, उनके अन्य कपड़ों में भी जेब की कमी होती थी. आपने लड़कियों की कई ऐसी जीन्स देखी होगी जिसमें जेब नहीं होते हैं. 


कुछ एक्सपर्ट्स यह मानते हैं कि इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है. ये सिर्फ पुरानी मान्यताएं हैं जो पुराने समय से ही चली आ रही हैं. सिर्फ इसमें हैबिट वाला भाव छिपा हुआ है. कई बार इस तरह के भी सवाल उठते हैं कि महिलाओं की जेब शर्ट में जेब क्यों नहीं होती थी. इसका जवाब भी कई तरीके से दिया जाता था. जिसमें पुरुष प्रधान समाज का उल्लेख किया जाता था. हालांकि अब पुरुष और महिलाओं दोनों की शर्ट में जेब का चलन आ गया है.