Indonesia Murder Case: इंडोनेशिया में एक 45 साल के आदमी ने अपने 60 साल के पड़ोसी की हत्या कर दी. ऐसा बताया जा रहा है कि उसे अपने पड़ोसी का बार-बार शादी न करने की वजह पूछना बहुत बुरा लगता था, जिससे गुस्सा आकर उसने ऐसा किया. यह घटना उत्तरी सुमात्रा के साउथ तपनुली इलाके में 29 जुलाई को हुई थी. पुलिस के मुताबिक, मारा गया शख्स असगिम इरियांतो नाम का एक रिटायर सरकारी कर्मचारी था. एकेपी मारिया ने बताया कि असगिम की पत्नी के बयान के मुताबिक, हमलावर पारलिंगडिन सिरैगर 29 जुलाई की रात करीब 8 बजे उनके घर आया और बिना कुछ कहे लकड़ी के एक टुकड़े से असगिम पर हमला कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: जिसे नहीं बुलाया उसे भी दूल्हा-दुल्हन ने भेजा शादी का कार्ड, जो आए उन रिश्तेदारों से करवाया काम


सवाल से परेशान होकर उठाया ऐसा कदम


असगिम भागकर सड़क पर आ गया, लेकिन पारलिंगडिन उसका पीछा करते हुए सड़क पर आया और उसके सिर पर वार किया. जब असगिम गिर गया, तो पारलिंगडिन ने उस पर और भी हमला किया. आखिरकार, आस-पड़ोस के लोगों ने हमला रोका और असगिम को अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने हमले के एक घंटे के अंदर ही पारलिंगडिन को गिरफ्तार कर लिया.


यह भी पढ़ें: ताल से ताल मिला... अमेरिकी खिलाड़ियों ने दी एआर रहमान के गाने पर गजब की परफॉर्मेंस, खुला रह गया सबका मुंह


पड़ोसी बार-बार मजाक


एकेपी मारिया के मुताबिक, पूछताछ में पारलिंगडिन ने बताया कि वह असगिम को जान से मारना चाहता था, क्योंकि उसका पड़ोसी बार-बार मजाक में उससे पूछता था कि उसकी शादी क्यों नहीं हुई, जिससे उसे बहुत तकलीफ होती थी. इस घातक हमले से पहले, दोनों पड़ोसियों के बीच उनके मुर्गों के एक-दूसरे के मुर्गीघर जाने को लेकर भी झगड़े हो चुके थे.