Dogs Cry At Night: आप सोते रहते हैं आपने कई बार देखा होगा कि रात में अक्सर कुत्ते जोर-जोर से रोते हैं. उनके रोने की वजह से आसपास रहने वाले लोगों की नींद खुल जाती है और उन्हें किसी मनहूसियत का अहसास होता है. कुछ लोगों का कहना है कि कई बार ऐसा होता है कि रात में भूत-प्रेत विचरण करते हैं उसी परछाई को देखकर कुत्ते डर जाते हैं. तो कुछ लोग कहते हैं कि जब रात में कुत्ते किसी को नहीं देखते हैं तो सुनसान होने के कारण वह डर जाते हैं. लेकिन क्या है सच्चाई आज हम इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उम्र बढ़ने की वजह से भी कुत्ते बहाते हैं आंसू


वैज्ञानिकों के अनुसार अगर रात में कुत्ते रोते हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं. इनमें एक कारण उम्र का बढ़ना बताया जाता है. क्योंकि अक्सर आपने देखा होगा कि कम उम्र के कुत्ते रोते नहीं है. चूकि उम्र बढ़ने के कारण कुत्तों की शरीर में वो फुर्ती नहीं रहती है और हड्डियां कमजोर होने लगती है. इस कारण वह दर्द में कराहता है. इसके चलते उसके मुंह से रोने की आवाज आती है.


चोट लगने पर रात में रोते हैं कुत्ते 


एनिमल एक्सपर्ट की माने तो अगर कोई भी अनजान और बलशाली कुत्ता या कोई अन्य जानवर उनके इलाके में घुस आता है तो डर से भी वह रोते हैं. कुत्ते रोकर अपने इलाके में रहने वाले अन्य कुत्तों को सचेत करते हैं. इसके अलावा कुत्ते को चोट लग जाए या तबियत खराब हो तो भी रात में ऐसे कुत्ते रोते हैं.


रास्ता भटक जाने पर भी हैं रोते 


एनिमल एक्सपर्ट के मुताबिक जब कुत्ते रास्ता भटक जाते हैं या रात के समय में अपने इलाके में नहीं पहुंच पाते हैं तो वह ऐसा करते हैं. रास्ता गुम होने पर या अपने परिजनों को न देखने पर जैसे बच्चे रोते हैं वैसे ही कुत्ते भी रोने लगते हैं. जिससे कि उस इलाके का कुत्ता उन पर हमला न कर दे. इसके अलावा ठंड के मौसम में भी कुत्ते रोते हैं. क्योंकि उन्हें ठंड लगती है जिससे बचने के लिए गुहार लगाते हैं.