Coimbatore Additional Family Court: तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक अनोखा मामला सामने आया, जिसने अदालत को भी हैरानी में डाल दिया. ये घटना एडिशनल फैमिली कोर्ट की है, जहां तलाक के मामले में अदालत ने एक शख्स को 2 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था. लेकिन शख्स ने आदेश का पालन करते हुए 80 हजार रुपये के एक और दो के सिक्के लेकर कोर्ट पहुंचकर सबको चौंका दिया. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: जी हां, मू डेंग इंसान नहीं, लेकिन 2024 में बना इंटरनेट सनसनी


20 झोलों में भरे 80 हजार रुपये के सिक्के लेकर पहुंचा ृकोर्ट


वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपनी गाड़ी से 20 झोलों में भरे 80 हजार रुपये के सिक्के उतारता नजर आ रहा है. कोर्ट में इतने सारे सिक्के देखकर जज ने नाराजगी जताई और शख्स को नोटों में गुजारा भत्ता का भुगतान करने का निर्देश दिया. इसके बाद व्यक्ति ने नोटों के रूप में रुपये जमा किए. अदालत ने उसे बाकी के 1 लाख 20 हजार रुपये भी जल्द जमा करने का आदेश दिया. यह मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन गया है.


ये भी पढ़ें:  कंबल ओढ़े गहरी नींद में सो रहा था शख्स, अचानक आ पहुंचा चीते का परिवार, जिसे देख लोग बोले-गजब प्यार है?


सिक्का लेने मना किया जज


कोयंबटूर का 37 वर्षीय टैक्सी चालक और  टैक्सी का मालिक भी है, अपनी पत्नी के साथ तलाक के मामले में अदालत का सामना कर रहा था. बीते एक साल से चल रहे इस केस में अदालत ने उसे 2 लाख रुपये का गुजारा भत्ता पत्नी को देने का आदेश दिया. इसके बाद शख्स ने 80 हजार रुपये 1 और 2 रुपये के सिक्कों में जमा किए और 20 झोलों में भरकर अदालत पहुंच गया. सिक्कों की इतनी बड़ी मात्रा देखकर अदालत के जज और अन्य लोग भी हैरान रह गए. हालांकि अदालत ने सिक्कों की इतनी बड़ी मात्रा को देखकर उन्हें स्वीकार करने से इनकार कर दिया और व्यक्ति को 80 हजार रुपये नोटों में जमा करने का निर्देश दिया. इसके बाद व्यक्ति ने 80 हजार रुपये के नोट अदालत में जमा किए. अदालत ने बाकी के 1 लाख 20 हजार रुपये भी जल्द से जल्द जमा करने का आदेश दिया है.


 



 


वीडियो देख यूजर कर रहे हैं कमेंट


इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस छेड़ दी. कुछ लोगों ने इस शख्स के इस कदम को सही ठहराया, जबकि कुछ ने इसे कोर्ट के आदेश का उल्लंघन माना. कई लोगों ने कहा कि सिक्के भी कानूनी तौर पर मान्य हैं और शख्स को उन्हें जमा करने का अधिकार है. वहीं, कुछ लोगों ने इसे कोर्ट के आदेश का मजाक उड़ाने के रूप में देखा. इस घटना ने यह भी दिखाया कि कैसे लोग कभी-कभी कोर्ट के आदेशों का पालन करने के लिए अनोखे और असामान्य तरीके अपनाते हैं. यह घटना न केवल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी, बल्कि इसने लोगों को यह सोचने पर भी मजबूर किया कि क्या ऐसे कदम सही हैं या नहीं.