Fast Food: आपने खाई है दुनिया की सबसे महंगी ये सैंडविच, इसकी कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
Sandwich Recipe: क्विंटएसेंशियल ग्रिल्ड चीज सैंडविच दुनिया की सबसे महंगी सैंडविच में से एक है. ये डिश न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट Serendipity 3 ने अपने मैन्यू कार्ड में ऐड किया है. इस सैंडविच का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है.
Sandwich Recipe: अगर नाश्ते में सुबह सैंडविच मिल जाती है तो सभी लोग पेट भर ये नाश्ता करना पसंद करते हैं. सैंडविच भी कई प्रकार की आती हैं. इसको बनाने के लिए कई तरह की रेसिपी का प्रयोग करते हैं. सैंडविच कितने प्रकार की है इसकी तो गिनती भी नहीं कर सकते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सैंडविच के बारे में बताएंगे जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इसकी कीमत बहुत ही हाई है. आम व्यक्ति के पहुंच से बहुत बाहर है. इसकी कीमत आपको हैरान कर देने वाली है.
बहुत ज्यादा डिमांड में है सैंडविच
सैंडविच एक ऐसी रेसिपी है जो इन दिनों बहुत ज्यादा डिमांड में है, क्योंकि इसको हर उम्र के लोग बड़ी शौक के साथ खाते हैं और ये क्विक, ईजी तरीके से तैयार हो जाती है. हर व्यक्ति की पॉकेट फ्रेंडली भी है, लेकिन एक सैंडविच ऐसी है, जिसकी कीमत जानने के बाद आप ये जरूर कहेंगे कि आखिर इसमें ऐसा क्या खास है.
क्विंटएसेंशियल ग्रिल्ड चीज सेंडविच
हम आपको क्विंटएसेंशियल ग्रिल्ड चीज सैंडविच के बारे में बता रहे हैं. इसे दुनिया की सबसे महंगी सैंडविच कहा जाता है. ये डिश न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट Serendipity 3 ने अपने मैन्यू कार्ड में ऐड किया है. इस सैंडविच का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है. आपको ये बता दें कि जिस रेस्टोरेंट की हम बात कर रहे हैं. उसका नाम पहले से ही सबसे बड़े वेडिंग केक, सबसे महंगे हैमबर्ग, सबसे महंगे हॉट डॉग के साथ, सबसे महंगे डेजर्ट का रिकॉर्ड है.
17.5 हजार है कीमत
इस सैंडविच की कीमत 17.5 हजार रुपए है. अब आप सोच रहे होंगे आखिर इसमें क्या है ऐसा खास, तो हम आपको बता दें कि सैंडविच को डाेम पैरिगनाेन शैंपेन से बनी फ्रेंच पुलमैन शैंपन ब्रेड पर बनाया जाता है. इसमें इस्तेमाल होने वाला ट्रफल बटर भी बहुत महंगा आता है. इसलिए इस सैंडविच की कीमत बहुत ज्यादा हाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|