Netherland Player Paul van Meekeren: वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम नीदरलैंड ने अपने लीग मैचों में नौ मैचों में दो जीते, जबकि सात मैच हारे हैं. हालांकि, भले ही वह लीग मुकाबले में सबसे निचले पायदान पर हैं लेकिन उन्होंने दो बड़ी टीम बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका को पटखनी दी. अपने दमदार परफॉर्मेंस से डच टीम की हर ओर वाहवाही की. इसी टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसने पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी भी की है. नीदरलैंड के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन (Paul van Meekeren) ने मौजूदा क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया. बहुत से लोगों को नहीं पता कि इस धांसू क्रिकेटर ने एक बार 2020 में COVID-19 महामारी की वजह से T20 विश्व कप स्थगित होने के बाद गुजारा करने के लिए Uber Eats डिलीवरी बॉय के रूप में काम किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीदरलैंड के इस खिलाड़ी ने की है फूड डिलीवरी


पॉल ने अकाउंट से एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी कठिनाइयों के बारे में खुलकर बात की थी. यह ट्वीट अब वायरल हो गया. इस ट्वीट पर जोमैटो का ध्यान आकर्षित हुआ और फूड डिलीवरी कंपनी ने ट्वीट का यूज एक इन्स्पीरेशनल पोस्टर बनाया और इसे सोशल मीडिया पर कैप्शन के साथ शेयर किया, “यूके की सड़कों से लेकर क्रिकेट के सबसे बड़े मंच तक, पॉल वैन मीकेरेन ने अपने क्रिकेट सपने को साकार करके एक फेयरीटेल प्रस्तुत की है. ”


 



 


मीकेरन ने अपने एक्स पर लिखा था किस्सा


नीदरलैंड के गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन ने एक्स पर जोमैटो के पोस्टर को दोबारा शेयर करते हुए लिखा, "हमेशा डिलीवर करते हुए जोमैटो." पोस्टर में गेंदबाज को एक मैसेज के साथ दिखाया गया है, और तस्वीर के ऊपर कोट किया- "सपने देखने वाले कभी डिलीवर करना बंद नहीं करते।." पोस्टर में क्रिकेटर का पुराना ट्वीट भी है, जहां उन्होंने शेयर किया था कि वह 2020 में COVID-19 महामारी के कारण T20 विश्व कप स्थगित होने के बाद सर्दियों के महीनों में डिलीवरी बॉय के रूप में काम किया था.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उस वक्त मीकेरन ने एक्स पर लिखा था- “आज क्रिकेट खेलना चाहिए था, अब मैं सर्दियों के महीनों से बचने के लिए उबर ईट्स की डिलीवरी कर रहा हूं! अजीब बात है कि चीजें कैसे बदलती हैं, हा हा हा मुस्कुराते रहो, लोग.”