World Hottest Scientist: दुनिया की सबसे हॉट वैज्ञानिक कही जाने वाली रोजी मूर इन दिनों भयानक तरीके से बीमार चल रही हैं. उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में सोशल मीडिया पर बताया और इसकी चर्चा होने लगी. उन्होंने यात्रा के दौरान एक संभावित रूप से 'जानलेवा' संक्रमण से ग्रस्त होने के बाद अपने भयानक लक्षणों को उजागर किया. उन्होंने कहा कि शायद इसीलिए विदेश यात्रा के दौरान बीमार पड़ना आपकी मजेदार छुट्टियों को खराब करने का एक पक्का तरीका है, इसलिए दूर-दराज के स्थानों की यात्रा के लिए विभिन्न सावधानियों और टीकाकरण की सलाह दी जाती है.


डेंगू बुखर से जूझ रही


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असल में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को अपडेट देते हुए, रोजी मूर ने बताया कि वह पिछले महीने डेंगू बुखर से जूझ रही थीं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, डेंगू बुखार एक वायरल संक्रमण है जो संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है और यह दुनिया भर के उष्णकटिबंधीय और उप-उष्णकटिबंधीय इलाकों में पाया जाता है.


PHOTOS: दुनिया की सबसे हॉट साइंटिस्ट की जान को खतरा, अब ये दुआ कर रहे लोग


बिस्तर से उठ भी नहीं पा रहीं


मूर के अनुसार, सबसे पहला लक्षण उन्हें आंखों में बहुत तेज दर्द हुआ था, उसके बाद उन्हें बुखार आया. बुखार इतना तेज था कि वह बिस्तर से उठ भी नहीं पा रहीं थीं और अपने शरीर का तापमान कम करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहीं थीं.  जब वह वापस अमेरिका लौटीं, तो उनके शरीर पर बहुत तेज चकत्ते निकल आए, जिसके बाद उन्होंने आखिरकार डेंगू का टेस्ट करवाया और टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हुई. 


मच्छर के काटने के निशान


वीडियो में मूर ने बताया कि उन्होंने यात्रा की शुरुआत में ही अपने शरीर पर कई मच्छर के काटने के निशान देखे थे, लेकिन उन्हें तब तक अस्वस्थ महसूस नहीं हुआ था क्योंकि डेंगू बुखार का असर होने में आम तौर पर कुछ दिन लग जाते हैं. आगे चलकर मूर ने बताया कि उन्हें जो पहला लक्षण हुआ वह बहुत तेज आँखों का दर्द था, जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें बहुत तेज बुखार भी आ गया.


बता दें कि डेंगू बुखार के लक्षणों में तेज सिरदर्द, आँखों के पीछे दर्द, चकत्ते, लिम्फ नोड्स में सूजन, जी मिचलाना और उल्टी शामिल हैं. हर साल लगभग 10 करोड़ से 40 करोड़ लोगों को डेंगू बुखार होता है.