World's Richest Beggar: 'भिखारी' शब्द अक्सर उन लोगों की छवि को उजागर करता है जो अत्यधिक गरीबी में जी रहे हैं और अपने दो वक्त की रोटी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने भीख मांगने को फायदे का पेशा बना लिया है. मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में रहने वाले भरत जैन भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर भिखारी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरत जैन आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई करने में असफल रहे. भरत जैन शादीशुदा हैं और उनके दो बेटे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया का सबसे अमीर भिखारी यहां मांगता है भीख


हालांकि, पॉजिटिव खबर यह है कि भरत जैन चाहते थे कि उनके बच्चे एजुकेशन प्राप्त करें और उनके दोनों बच्चों ने सफलतापूर्वक अपनी शिक्षा पूरी कर ली है. कथित तौर पर भरत जैन की कुल संपत्ति 7.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर है. उनकी मासिक कमाई 60,000 से 75,000 रुपये के बीच है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरत जैन के पास मुंबई में 1.4 करोड़ रुपये के दो फ्लैट हैं. उन्होंने ठाणे में दो दुकानें भी खरीदी हैं, जिससे उन्हें 30,000 रुपये की मासिक किराये की इनकम होती है. भरत जैन को मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस या आजाद मैदान में भीख मांगते हुए देखा जा सकता है.


12-14 घंटे काम करके दिनभर में कमाता है इतने रुपये


इतने अमीर होने के बाद भी भरत जैन को मुंबई में भीख मांगते हुए देखा जा सकता है. ज्यादातर लोग अगर 12-14 घंटे भी काम करें तो भी एक दिन में हजार रुपए नहीं कमा पाते, लेकिन भरत जैन लोगों की मेहरबानी से 10 से 12 घंटे में ही हर दिन 2000-2500 रुपए इकट्ठा कर लेते हैं. भरत जैन और उनका परिवार परेल में 1बीएचके डुप्लेक्स निवास में अच्छी तरह से रहते हैं. वे बार-बार भरत को भीख न मांगने की सलाह देते हैं, लेकिन भरत नहीं मानते और भीख मांगने का काम जारी रखते हैं. भरत जैन परेल में रहते हैं और उनके बच्चे कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते थे. भरत जैन के परिवार के अन्य सदस्य स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं.