Trending: बस स्टैंड पर लड़के-लड़कियों ने एक-दूसरे की गोद में बैठ किया था प्रदर्शन, अब प्रशासन ने उठाया ये बड़ा कदम
Controversy: हाल ही में एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचाया था. इस फोटो में एक बस स्टैंड (Bus Stand) पर लड़के-लड़कियों को एक दूसरे की गोद में बैठे हुए देखा जा सकता है.
Viral News: सोशल मीडिया पर आजकल एक से बढ़कर एक अतरंगी किस्से वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही कुछ अजीबोगरीब हुआ था जिसकी वजह से एक बस स्टैंड ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दरअसल एक बस स्टैंड की इकलौती बेंच (Bench) पर लड़के-लड़कियां एक दूसरे की गोद में बैठे हुए हैं. आपको बता दें कि ये सभी इस तरह से प्रदर्शन कर रहे थे.
क्या है पूरा मामला?
त्रिवेंद्रम (Trivandrum) के स्थानीय लोग इस बस स्टैंड की इकलौती बेंच पर लड़कों और लड़कियों के एकसाथ बैठने के खिलाफ थे. इसकी वजह से ही ये पूरा विवाद (Controversy) शुरू हुआ था. अब इस मामले में प्रशासन खुलकर सामने आ रहा है. आपको बता दें कि प्रशासन ने बस स्टैंड को रिजूवनेट करने का फैसला (Decision) लिया है.
बेंच को तीन हिस्सों में काटा
स्थानीय लोगों ने इस बेंच पर लड़कों और लड़कियों को बैठने से रोकने के लिए बेंच को तीन हिस्सों में काट दिया था. इसके बाद युवक-यवतियों ने इसके खिलाफ एक दूसरे की गोद में बैठकर विरोध (Protest) दर्ज किया था जिसके बाद से ये बस स्टैंड लोगों की काफी अटेंशन बटोर रहा था. लेकिन अब प्रशासन ने इसे रीजूवनेट (Rejuvenate) करने के साथ-साथ बेंच को भी हटवा दिया है.
किया था विरोध प्रदर्शन
इस मामले को लेकर मेयर (Mayor) ने एक पोस्ट में कहा कि बेंच को ऐसे काटना ‘अनुपयुक्त' था. केरल जैसे प्रगतिशील समाज के लिए इस तरह की घटना अनुचित भी थी. राज्य (Kerala) में लड़के-लड़कियों के साथ बैठने पर कोई रोक नहीं है. कई लोगों ने कहा कि बस स्टैंड पर बेंच काटा जाना स्वीकार्य नहीं है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर