Youtube Success: 8वीं में चैनल शुरू किया, आज यूट्यूब से कमा रहे हैं 80-90 हजार, जानें शख्स की कहानी!
Youtube Success Story: सचिन प्रजापति, जो महोबा के रहने वाले हैं, यूट्यूब से अब अच्छी कमाई कर रहे हैं. उन्होंने 8वीं क्लास में यूट्यूब चैनल शुरू किया था और टिक टॉक बैन होने के बाद भी यूट्यूब पर वीडियो बनाना जारी रखा. आज उनके चैनल पर 4 लाख सब्स्क्राइबर हैं और उन्हें सिल्वर बटन भी मिल चुका है.
Youtube Success Story: मध्य प्रदेश के महोबा जिले के रहने वाले सचिन प्रजापति जो अभी फिलहाल स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं. स्कूल से ही सचिन को रील बनाना काफी शौक था. पहले वह टिक टॉक पर वीडियो बनाते थे, लेकिन जब टिक टॉक बैन हो गया, तो उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. पिछले 5 सालों में उनकी मेहनत रंग लाई और अब वह यूट्यूब से अच्छी कमाई कर रहे हैं. सचिन की सफलता की कहानी यह दिखाती है कि अगर मेहनत और जुनून हो तो हर मुश्किल को पार किया जा सकता है.
8वीं में बनाया यूट्यूब चैनल
सचिन प्रजापति ने लोकल 18 से बातचीत में बताया, "मैंने कक्षा 8वीं में ही यूट्यूब चैनल बना लिया था. जब टिक टॉक बैन हुआ, तो मैंने यूट्यूब पर शिफ्ट हो गया." सचिन ने आगे कहा, "पिछले 5 सालों से मैंने निरंतर मेहनत की और अब जाकर अकाउंट में पैसे आने शुरू हुए हैं." उनकी मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि आज वह यूट्यूब से अच्छी कमाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 12 बीवियों से पैदा किए 102 बच्चे, नाम भूलने से बचने के लिए बनवाया रजिस्टर, नाती-पोतों की लिस्ट देख उड़ जाएंगे होश!
सचिन को मिल चुका है, सिल्वर बटन
सचिन प्रजापति बताते हैं कि यूट्यूब पर उन्हें विज्ञापनों के हिसाब से पैसे मिलते हैं. शॉर्ट वीडियो पर 1 लाख व्यूज के बदले उन्हें 1 डॉलर मिलता है, जबकि लॉन्ग वीडियो पर 4 हजार व्यूज होने पर 1 डॉलर मिल जाता है. इसके अलावा कुछ वीडियो में विज्ञापन के हिसाब से कमाई अलग-अलग होती है; उदाहरण के तौर पर, 2 हजार व्यूज में भी 1 डॉलर बन सकता है.
यूट्यूब से 80 से 90 हजार रुपए कमा चुके हैं
सचिन ने बताया कि इसके अलावा सुपर चैट के जरिए भी उन्हें कमाई होती है. फिलहाल, वह महीने में 15 से 16 हजार रुपए तक कमा लेते हैं और अब तक यूट्यूब से 80 से 90 हजार रुपए कमा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: बिना बनियान-कमीज के रचाई शादी, पत्नी ने छोड़ा साथ; 50 साल से शर्ट पहनने से किया इनकार, जानें अनोखी कहानी
यूट्यूब पर 4 लाख सब्सक्राइबर
सचिन प्रजापति बताते हैं कि यूट्यूब पर 1 लाख सब्सक्राइबर होने पर सिल्वर बटन मिलता है, जबकि 1 मिलियन (10 लाख) सब्सक्राइबर पर गोल्ड बटन मिलता है. इसके अलावा, 10 मिलियन सब्सक्राइबर पर डायमंड सिल्वर बटन भी मिलता है. हालांकि वर्तमान में, सचिन यूट्यूब चैनल के साथ-साथ अपनी बीए की पढ़ाई भी कर रहे हैं और दोनों में संतुलन बनाए हुए हैं.