Zomato Delivery Boy ने बाइक से उतरकर की ऐसी हरकत, देखकर लोगों का चकरा गया सिर
Zomato Delivery Boy Video: जोमैटो के एक डिलीवरी एजेंट का डांस करते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स जोमैटो की टी-शर्ट पहने सड़क के बीच में डांस कर रहा है.
Zomato delivery Man Video: काम के दौरान अपने मनोरंजक और हैरान कर देने वाले व्यवहार के कारण जोमैटो डिलीवरी एजेंट्स के वीडियो वायरल होने लगे हैं. खासकर वे कई लोगों के लिए एक तारणहार बन गए हैं क्योंकि ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय (Zomato Delivery boy) ऑनलाइन रेस्टॉरेंट से ऑर्डर करने के बाद हमारे फूड को डिलीवरी करने के लिए चौबीसों घंटे काम करते हैं. हाल ही में जोमैटो के एक डिलीवरी एजेंट का डांस करते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स जोमैटो की टी-शर्ट पहने सड़क के बीच में डांस कर रहा है.
Zomato Delivery एजेंट ने सड़क पर किया डांस
39-सेकंड के वीडियो में डिलीवरी एजेंट सड़क के किनारे अपनी बाइक पार्क करते हुए और आगे सड़क के बीच डांस करते हुए दिखाई दे रहा है. उसने कैमरे की तरफ देखते हुए साउथ इंडियन गाने पर जमकर डांस किया. आने-जाने वाले लोग उसे ही देख रहे होते हैं. कुछ अच्छे और फास्ट डांस मूव्स के साथ जोमैटो बॉय अपने स्टेप्स को म्यूजिक के साथ पूरी तरह से मैच कर लेता है. पोस्ट का कैप्शन बेहद ही मजेदार है और एक इंस्टाग्राम अकाउंट के हैंडलर ने लिखा, 'और हम सोचते हैं कि डिलीवरी बॉय लेट है शायद वह ट्रैफिक में फंस गया होगा. जबकि डिलीवरी बॉय कुछ ऐसा कर रहा होता है.'
ट्विटर पर लोगों ने कुछ ऐसे दिए कमेंट्स
इस वीडियो को ट्विटर पर @Mr_LoLwa नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो पर 18 हजार से ज्यादा लोगों का व्यूज है और सात सौ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. कई लोगों ने अपने रिएक्शन दिए और कहा कि जोमैटो डिलीवरी बॉय अक्सर कुछ ऐसे ही अनोखे काम करते हुए दिख जाते हैं. उसके घुंघरैले बालों के लिए एक यूजर ने लिखा, 'काले बालों के साथ मंलिंगा. वाह.' एक अन्य यूजर ने वीडियो के साथ मीम वीडियो शेयर किया और लिखा, 'कस्टमर बेचारे पार्सल का वेट करते हुए.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'अब समझ आया कि आखिर दिक्कत कहां पर आ रही है.'
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर