Zomato Delivery Boy: एक जोमैटो डिलीवरी बॉय ने बुधवार को अपनी बाइक खराब होने के बाद ऑर्डर डिलीवर करने के लिए मुंबई की भारी बारिश में पैदल चलकर हिम्मत दिखाई. डिलीवरी बॉय राहत अली खान ने भारी बारिश और टूटी बाइक के बावजूद अपना काम करने के लिए इतनी मेहनत करने पर बहुत ही वाहवाही मिली. एक यूजर ने तो यह तक कह डाला कि अगर उनकी मेहनत भगवान ने भी देखा होगा तो वह भी दंग रह गए होंगे. अब उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: बिना हाथ-पैर लगाए सिलाई मशीन चलाने का देसी जुगाड़, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा Video


जोमैटो बॉय ने कस्टमर को किया हैरान


मुंबई में बुधवार को बहुत तेज बारिश हुई, जिससे शहर के कुछ हिस्सों में पानी भर गया और ट्रैफिक जाम हो गया. कुछ ऑफिसों में लोग तब तक फंसे रहे जब तक पानी कम नहीं हो गया. वहीं, दूसरे लोग घर जाने की कोशिश करते हुए कैब के दामों में काफी बढ़ोतरी देखी.


बारिश में पैदल चलकर खाना किया डिलीवर 


इस सब के बीच जोमैटो डिलीवरी बॉय राहत अली खान ने पैदल चलकर दो ऑर्डर डिलीवर किए. जोमैटो कस्टमर स्वाति मित्तल ने थ्रेड्स पर राहत अली खान की तारीफ करते हुए एक नोट शेयर किया. उन्होंने लिखा, "हमने खाना ऑर्डर किया था और राहत अली खान की बाइक खराब हो गई थी. फिर भी वो आदमी दो अलग-अलग जगहों पर पैदल चलकर गया और इस तेज बारिश में पूरा भीगा हुआ, अपना डिलीवरी पूरा किया." राहत अली खान को धन्यवाद देते हुए स्वाति ने कहा, "हमें डिलीवरी स्टाफ का सपोर्ट करना चाहिए जो तेज बारिश में सड़कों पर चलकर हमारी जिंदगी आसान बनाते हैं. ये एक प्रिविलेज है! थैंक्यू राहत!"


 



 


लेट आए एम्लाई तो 2 घंटे हाथ ऊपर करके खड़े रखा, साफ करवाई फ्रीज, लोग बोले- ये तो नरक की जिंदगी है


पोस्ट पर लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया


कमेंट सेक्शन में बहुत सारे लोगों ने स्वाति की तारीफ की क्योंकि उन्होंने जोमैटो डिलीवरी बॉय की मेहनत को दिखाया था. लेकिन कुछ लोगों ने स्वाति को क्रिटिक किया क्योंकि उन्होंने तेज बारिश के समय खाना ऑर्डर किया था और पूछा कि क्या उन्होंने एजेंट को टिप दिया था. एक कमेंट में लिखा था, "वह अपने परिवार के लिए बहुत मेहनत कर रहा है. उम्मीद है कि एक दिन उसे कर्म से अपना इनाम मिलेगा." एक दूसरे ने कहा, "तेज बारिश में ऐप पर ऑर्डर करके उनका सपोर्ट करें."