पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस Saba Qamar के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, मस्जिद को ‘अपवित्र’ करने का है आरोप
पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस सबा कमर (Actress Saba Qamar) के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. एक्ट्रेस पर मस्जिद को `अपवित्र` करने का आरोप है.
लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) में लाहौर की एक ऐतिहासिक मस्जिद (Masjid) पर नाचने का वीडियो शूट करने के आरोप में 'हिंदी मीडियम' फिल्म की एक्ट्रेस सबा कमर (Actress Saba Qamar) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक स्थानीय अदालत ने सबा कमर पर दर्ज एक मामले के संबंध में बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया.
मस्जिद वजीर खान को ‘अपवित्र’ करने का आरोप
लाहौर की मजिस्ट्रेट अदालत ने एक्ट्रेस सबा कमर (Actress Saba Qamar) और बिलाल सईद के खिलाफ जमानती वारंट जारी किये जो लगातार अदालत की सुनवाई में पेश होने से बच रहे थे. इसके साथ ही अदालत ने अगली सुनवाई के लिए छह अक्टूबर की तारीख तय की. पिछले साल लाहौर पुलिस ने मस्जिद वजीर खान को ‘अपवित्र’ करने के आरोप में कमर और सईद के खिलाफ कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया था.
यह भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान के इस सब्जी वाले को लगते हैं 'झटके', सामने आई ये है वजह
मामले में दो अधिकारी भी हो चुके हैं सस्पेंड
एफआईआर (FIR) के अनुसार, सबा कमर और बिलाल सईद ने मस्जिद के सामने नाचने का एक वीडियो शूट किया था. इस घटना पर पाकिस्तान के लोगों ने भी नाराजगी जताई थी. पंजाब प्रांत की सरकार ने इस सिलसिले में दो वरिष्ठ अधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया था. सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार होने के बाद कमर और सईद ने माफी भी मांगी थी.
(Input: भाषा)
LIVE TV