अब कोई नहीं रहेगा सिंगल! पार्टनर खोजने के लिए निकाली `बोतलबंद` तरकीब
दुकान में ऐसी बोतले रखी गईं हैं जिनमें अपने लिए प्यार की तलाश कर रहे लोगों की पर्सनल डिटेल रखी गई हैं. इन बोतलों को ब्लाइंड बॉक्स भी कहा जा रहा है. इन बोतलों को खोलकर आप लव सीकर्स की पर्सनल डिटेल जान सकते हैं.
चेंगडू: सिंगल लोग अक्सर अपने लिए गर्लफ्रेंड या फिर बॉयफ्रेंड की तलाश में रहते हैं और ऐसे लोंगो की लिए कई सारी डेटिंग साइट बाजार में उपलब्ध हैं. इन वेबसाइट के जरिए पहले लोग एक-दूसरे के करीब आते हैं और फिर प्यार की राह पर निकले पड़ते हैं. कई जोड़े बाद में शादी तक का सफर भी तय कर जाते हैं. लेकिन अपनी लिए परफेक्ट डेटिंग पार्टनर खोजना कोई आसान काम नहीं है.
पार्टनर खोजने का अनोखा तरीका
'ग्लोबल टाइम्स' की खबर के मुताबिक चीन में सिचुआन प्रांत के चेंगडू शहर में इस समस्या से निजात दिलाने का अनोखा तरीका खोज लिया गया है. यहां पर एक ऐसी दुकान खोली गई है जो शहर में किसी को सिंगल नहीं रहने देगी. शॉप का टाइटल ही 'सिंगल रहना बंद करो' (Stop Being Single) रखा गया है और सिंगल लोगों के लिए यहां अलग तरह के इंतजाम किए गए हैं ताकि वह अपने लिए कोई न कोई पार्टनर खोज सकें.
दुकान में ऐसी बोतले रखी गईं हैं जिनमें अपने लिए प्यार की तलाश कर रहे लोगों की पर्सनल डिटेल रखी गई हैं. इन बोतलों को ब्लाइंड बॉक्स भी कहा जा रहा है. इन बोतलों को खोल कर हुए आप लव सीकर्स (Love Seekers) की पर्सनल डिटेल जान सकते हैं और उसके बाद कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. अगर आपकी बात बन जाती है तो आप सिंगल नहीं रहेंगे. हालांकि साथी खोजने की इस तरकीब की आलोचना भी हो रही है.
वकील और सोशल मीडिया यूजर्स इसे प्राइवेसी का हनन मान रहे हैं. उनका मानना है कि किसी की निजी जानकारी का इस्तेमाल कर कोई गलत फायदा भी उठा सकता है. दुकान पर मिलने वाली यह सर्विस काफी सस्ती भी है और कस्टमर को इसके लिए सिर्फ 4.7 डॉलर (करीब 350 रुपये) खर्च करने होंगे.
फीस देकर हासिल करें डिटेल
आप कीमत चुकाकर दुकान पर रखी बोतलों में अपनी पर्सनल जानकारी डाल सकते हैं और कोई अन्य शख्स बगैर आपको जाने-पहचाने फीस देकर ही इसे हासिल कर सकता है. अगर कोई शख्स ब्लाइंड बॉक्स में मिली जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो वह बेहतर पार्टनर के लिए ज्यादा कीमत देकर हाई क्वालिटी की इन्फो हासिल कर सकता है. इस पैकैज में पार्टनर मिलने के चांस और बढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कुत्ते ने किया 9 साल की बच्ची का रेप! मचा हड़कंप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हालांकि शहर में सभी लोग इस अनोखी सर्विस से खुश नहीं है. कुछ लोगों का मानना है कि यह एक तरह से लोगों की प्रोडक्ट की तरह खरीद-फरोख्त करने का तरीका है. वकीलों का भी मानना है कि इस तरह से लोगों की पर्सनल जानकारी का गलत इस्तेमाल हो सकता है. खासतौर पर वह नाबालिग लोगों को इस तरकीब के इस्तेमाल के लिए आगाह कर रहे हैं.