Pakistanis on Mahakumbh 2025: यूपी में होने जा रहे महाकुंभ में 40 करोड़ लोग श्रद्धालु शामिल होंगे. इसे लेकर बड़े स्तर पर की जा रही तैयारी से पाकिस्तानियों की आंखें फटी हुई हैं. वे इतना शानदार आयोजन देखकर अपने दादा-परदादाओं को भारत छोड़ने के लिए कोस रहे हैं.
Trending Photos
Pakistanis reaction on Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले को लेकर दुनियाभर के सनातनी उत्साहित हैं. शुभ मुहूर्त पर शाही स्नान में शामिल होना हर सनातनी का सपना है. लेकिन महाकुंभ को लेकर एक चर्चा पाकिस्तान में भी चल रही है. पाकिस्तान में इस वक्त महाकुंभ मेले को सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है. महाकुंभ की भव्यता को देख पाकिस्तानी क्या कह रहे हैं. पढ़िए, हमारी इस स्पेशल रिपोर्ट में.
चाहकर भी शामिल नहीं हो पा रहे पाकिस्तानी
अखाड़ा प्रवेश हो चुका है. अखाड़ों की धर्म ध्वजा स्थापित हो गई है. साधु संत महाकुंभ पहुंच चुके हैं. भव्य दिव्य तैयारी चल रही है. शाही स्नान के लिए जमावड़ा हो चुका है. देश ही नहीं पूरी दुनिया प्रयागराज महाकुंभ के दृश्य को देखकर मंत्रमुग्ध है. देश दुनिया से श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं.. लेकिन एक देश ऐसा है जो सिर्फ तस्वीरें ही देख पा रहा है.. चाहकर भी इस आयोजन में शामिल नहीं हो पा रहा है.. वो मुल्क है पाकिस्तान.
पाकिस्तान हर रोज अपना लैपटॉप और मोबाइल खोल रहे हैं. महाकुंभ की तस्वीरें देख रहे हैं और कोफ्त कर रहे हैं. सरहद के इस पार के इस नजारे को देखकर उन्हें लालच आ रहा है. एक तरफ जहां भारत में प्रयागराज महाकुंभ में लोग जाने की तैयारी कर रहे हैं. महाकुंभ के दौरान गंगा स्नान के मुहूर्त का इंतजार हो रहा है. वहीं पाकिस्तान में बैठे लोग महाकुंभ की इन तस्वीरों को देखकर मंत्रमुग्ध हैं. पाकिस्तानियों ने कल्पना में भी सनातन के ऐसे संगम की कल्पना की थी.
सीएम योगी की कार्यशैली के हो रहे मुरीद
महाकुंभ की तस्वीरों को देखकर पाकिस्तानियों में मानों हड़कंप मचा है. सनातन धर्म के इतने रंग देख पाकिस्तानियों को ऐसा लग रहा है मानो वो कोई सपना देख रहे हों. अपने घरों में बैठे इन तस्वीरों को इंटरनेट पर देखकर पाकिस्तान की अवाम दंग है.
पाकिस्तान में जहां एक तरफ अराजकता पसरी है.. एक तरफ बलूचिस्तान तो दूसरी तरफ से तालिबान ने हमला बोल रखा है. वहीं दूसरी तरफ हिंदुस्तान में आस्था के इस महापर्व की तस्वीरों को देख पाकिस्तानी योगी आदित्यनाथ के मुरीद हो गए हैं. आस्था के इस महासंगम के सुरक्षा के इंतजाम देख पाकिस्तानी हैरान परेशान हैं.
कुंभ के आंकड़ों को देखकर चुंधिया रही आंखें
महाकुंभ में इस साल 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. हर रोज तकरीबन 1 से 1.5 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे.. शाही स्नान के वक्त पांच करोड़ श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में उपस्थित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इतने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इन आंकड़ों को सुनकर पाकिस्तानियों को विश्वास नहीं हो रहा है.
महाकुंभ में तैयारियां कितनी जबरदस्त हैं. पाकिस्तान में इसकी भी खूब चर्चा है. महाकुंभ मेले में निशुल्क खाना. निशुल्क टेंट. इसके अलावा वीवीआई इंतजाम. ये देखकर बदहाल पाकिस्तान की अवाम की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. एक तरफ जहां एक आम पाकिस्तानी को दो जून की रोटी नसीब नहीं है. वहीं करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए होने वाले भंडारे को देखकर वो क्या ही महसूस कर रहे होंगे आप अंदाजा लगा सकते हैं.
अपने दादा-परदादाओं को कोस रहे लोग
कुछ पाकिस्तानी तो श्रद्धालुओं के आंकड़ों को सुनकर अपनी आबादी से कम्पेयर कर रहे हैं. जी हां 20 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान की अवाम 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आंकड़ों को सुनकर ही दंग है. महाकुंभ की तस्वीरें देखकर, उसके आंकड़ों को सुनकर पाकिस्तान मानों अपने दादा-परदादा को कोस रहे हैं. जो 47 में या तो सरहद के उस पार ही रह गए या फिर पाकिस्तान चले गए क्योंकि अकेले महाकुंभ के सामने पूरा पाकिस्तान बौना दिख रहा है.
महाकुंभ के सामने छोटा पड़ा पाकिस्तान
दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम
महाकुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा सम्मेलन. पूरे ब्रह्मांड पर कोई भी ऐसा आयोजन नहीं होता है जहां एक दिन में एक जगह पर 5 करोड़ लोग जुटें. 45 दिन के अंदर 45 करोड़ लोगों का जमावड़ा पूरे विश्व में कहीं नहीं होता है. महाकुंभ सनातन आस्था का प्रतीक है. दुनिया महाकुंभ को देख रही है. लेकिन इस आयोजन को देख पाकिस्तानियों में एक अजीब सा सन्नाटा पसरा है. पाकिस्तानी महाकुंभ के इस महाआयोजन को देखकर खुद को बौना महसूस कर रहे हैं.