कराची: पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब (Pakistani Reporter Chand Nawab) एक बार फिर चर्चा में हैं और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चांद नवाब ने इस बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Arif Alvi) का इंटरव्यू लिया है, जो रविवार को गोल्फ खेलने पहुंचे थे. बता दें कि चांद नवाब पाकिस्तानी न्यूज चैनल के रिपोर्टर हैं और पहले भी अपनी रिपोर्टिंग को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं.


चांद नवाब ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति से पूछा ये सवाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांद नवाब (Chand Nawab) ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Arif Alvi) का इंटरव्यू लेते हुए कहा, 'हमारे साथ मौजूद हैं सद्र ए पाकिस्तान डॉक्टर आरिफ अल्वी साहब. जो आज इतवार के दिन गोल्फ भी खेल रहे हैं और इंजॉय कर रहे हैं. क्या कहेंगे सद्र साहब?'


इस पर पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा, 'मैं समझता हूं कि, आपको मुबारक हो, पाकिस्तान जिस अंदाज से तरक्की कर रहा है, तो उसके अंदर मैं समझता हूं कि सबका दिल, सबका दिमाग उसमें लगा हुआ है.' इसके बाद चांद नवाब ने कहा, 'पाकिस्तानी राष्ट्रपति का कहना है कि पाकिस्तान तरक्की कर रहा है.'



स्टेशन वाले वीडियो से चर्चा में आए थे चांद नवाब



चांद नवाब (Chand Nawab) सबसे पहले रेलवे स्टेशन पर ईद के दौरान रिपोर्टिंग करते हुए चर्चा में आए थे. रिपोर्टिंग के दौरान स्टेशन पर गुजर रहे लोगों की वजह से परेशानी हुई थी और उन्हें कई बार रीटेक करना पड़ा. वीडियो वायरल होने के बाद चांद नवाब काफी फेमस हो गए थे. इसके बाद चांद नवाब के कैरेक्टर को बॉलीवुड फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में दिखाया गया था, जिसका रोल नवाजुद्दीन सिद्धीकी ने निभाया था.


लाइव टीवी