China On Third World War: चीन ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की यूक्रेन युद्ध को लेकर परमाणु संघर्ष की 'गंभीर' आशंका पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. तीसरे विश्व युद्ध संबंधी चेतावनी को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन (Wang Wenbin) मंगलवार को खारिज करते हुए कहा कि कोई भी तीसरा विश्व युद्ध नहीं देखना चाहता. 


जानिए क्या बोले वांग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रूस-यूक्रेन संघर्ष के बाद तीसरे विश्व युद्ध के छिड़ने के खतरे के बारे में लावरोव की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन (Wang Wenbin) ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'कोई भी तीसरा विश्व युद्ध नहीं देखना चाहता.' वांग ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि संबंधित पक्ष संयम बरत सकते हैं, तनाव को बढ़ने से रोक सकते हैं, जल्द से जल्द शांति का माहौल बना सकते हैं.' 


वांग ने दिया बातचीत पर जोर


रूसी समाचार एजेंसी 'तास' ने लावरोव के हवाले से कहा कि परमाणु युद्ध की अस्वीकार्यता रूस की सैद्धांतिक स्थिति है, हालांकि, इस तरह के संघर्ष के खतरे को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए. चीन की स्थिति को रेखांकित करते हुए वांग ने कहा, 'मौजूदा परिस्थितियों में, सभी पक्षों को संघर्ष रोकने के लिए बातचीत का समर्थन करना चाहिए.' 


इसे भी पढ़ें: Skipping Video: महिला ने सिर्फ रस्सी कूदकर कमाए लाखों, नौकरी छोड़ बनाने लगी VIDEOS


क्या बोले थे रूसी विदेश मंत्री


रूस के विदेश मंत्री सर्जेव लैव्रोव ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी देश जो यूक्रेन को हथियार भेज रहे हैं, वह रूस के सैन्य ठिकानों को निशाना बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह तीसरे विश्व युद्ध का असल खतरा बन सकते हैं. रूस की न्यूज एजेंसी के माध्यम से विदेश मंत्री लावरोव ने पश्चिमी देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा वास्तविक है और यह गंभीर है. साथ ही उन्होंने शांतिवार्ता को लेकर यूक्रेन के रवैये की भी आलोचना की. लावरोव ने कहा कि यह खतरा वास्तविक है, आप इसे कम नहीं आंक सकते. (इनपुट: भाषा)


LIVE TV