इस्लामाबादः भारत रत्न सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी शोक की लहर है. इससे पता चलता है कि उनकी पूरी दुनिया में लाखों नहीं, करोड़ों फैन हैं. पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भी महान गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया है और उनकी आवाज का जादू हमेशा बरकरार रहेगा.


कहा-दशकों तक किया संगीत की दुनिया में राज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ चीन के दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल चौधरी ने बीजिंग से उर्दू में शोक संदेश ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'लता मंगेशकर के निधन से संगीत के एक युग का अंत हो गया. लता ने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया और उनकी आवाज का जादू हमेशा बरकार रहेगा.' उन्होंने कहा, 'जहां भी उर्दू बोली और समझी जाती है, वहां लता मंगेशकर को अलविदा कहने वालों का हुजूम है.


पाकिस्तानी टीवी पर भी प्रसारित हुई निधन की खबर


बता दें कि लता मंगेशकर की बहन उषा मंगेशकर और उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि 92 वर्षीय गायिका के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके कारण रविवार सुबह 8.12 बजे उनका निधन हो गया. लता मंगेशकर के निधन की खबर ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है और लगभग सभी टीवी चैनलों पर उनके निधन की खबर के साथ उनके सदाबहार गीत प्रसारित किये जा रहे हैं. पाकिस्तान के सरकारी टीवी पर भी मंगेशकर के निधन की खबर प्रसारित हुई, जो सीमा के पार उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है.


(इनपुट-भाषा)


लाइव टीवी